दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया 'स्वच्छता पोर्टल', अभियान में भागीदारी का नया जरिया

    06-Aug-2025
Total Views |
- ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान के तहत नई पहल

Delhi govt(Image Source-Internet)  
एबी न्यूज़ पोर्टल।
दिल्ली (Delhi) सरकार ने राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से एक नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है। शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को जानकारी दी कि ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान के अंतर्गत एक नया ‘स्वच्छता पोर्टल’ ([https://swachhata.delhi.gov.in](https://swachhata.delhi.gov.in)) लॉन्च किया गया है। यह अभियान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा और इसमें सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस पोर्टल पर भागीदार संस्थाएं अपने स्वच्छता कार्यों की ‘पहले और बाद’ की तस्वीरें अपलोड कर सकेंगी।
 
प्रतियोगिता के जरिए समाज में बढ़ेगी जागरूकता
मंत्री सूद ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से RWAs के बीच एक स्वच्छता प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए संबंधित संस्थाओं को पहले पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। फोटो अपलोड करने के बाद निरीक्षण अधिकारी न केवल तस्वीरों का मूल्यांकन करेंगे, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर स्थल पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे। हर राजस्व डिवीजन में डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी जो इन प्रयासों का मूल्यांकन करेगी।
 
विजेताओं को मिलेगा विकास के लिए धनराशि
प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता RWA को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख, द्वितीय पुरस्कार 15 लाख और तृतीय पुरस्कार 10 लाख प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह राशि संबंधित सोसाइटी या कॉलोनी के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर सुविधाएं बेहतर होंगी और नागरिकों की भागीदारी से साफ-सफाई की भावना को बल मिलेगा।
 
हर नागरिक से की गई ‘श्र्रमदान’ की अपील
मंत्री सूद ने राजधानीवासियों से अपील की कि वे ‘Each One, Clean One’ के सिद्धांत को अपनाते हुए इस अभियान में श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली न केवल देश की राजधानी है, बल्कि भारत की छवि भी है। यदि हम एक विकसित भारत का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले राजधानी को स्वच्छ, हरित और रहने योग्य बनाना आवश्यक है। शिक्षा विभाग ने पहले ही 4,000 ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां प्राथमिकता के आधार पर सफाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने और दिल्ली को हरित नगरी बनाने में सहयोग की अपील की।