गाजा में रोजाना 28 बच्चों की मौत: यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट में खुलासा

    06-Aug-2025
Total Views |
- बच्चों पर कहर: हर दिन एक कक्षा जितने बच्चे मारे जा रहे

children die(Image Source-Internet)  
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गाज़ा (Gaza) में चल रहे संघर्ष और मानवीय सहायता पर प्रतिबंधों के कारण प्रतिदिन लगभग 28 बच्चों की मौत हो रही है। यूनिसेफ ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “बमबारी से मौत, कुपोषण और भुखमरी से मौत, सहायता और जरूरी सेवाओं की कमी से मौत – गाज़ा में प्रतिदिन औसतन 28 बच्चों की जान जा रही है, जो कि एक कक्षा के आकार के बराबर है। गाज़ा के बच्चों को भोजन, पानी, दवा और सुरक्षा की जरूरत है। लेकिन सबसे ज़रूरी है— तुरंत युद्धविराम।”
 
18,000 से अधिक बच्चों की मौत, मानवीय संकट गहराया
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा दक्षिण इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 18,000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है—यानी हर घंटे एक बच्चा मारा गया है। कुल मिलाकर 60,933 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और 1.5 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं। गाज़ा की सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, इजरायल ने 2 मार्च से गाज़ा के सभी क्रॉसिंग बंद कर दिए हैं और प्रतिदिन सिर्फ 86 ट्रकों को मदद लेकर प्रवेश करने दिया जा रहा है, जबकि जरूरत न्यूनतम 600 ट्रकों की है। इससे गाज़ा में भीषण अकाल जैसी स्थिति बन गई है।
 
58 मदद लेने वालों की भी मौत, 'खोई हुई पीढ़ी' की चेतावनी
बुधवार को गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 83 लोग मारे गए, जिनमें से 58 वे लोग थे जो सहायता लेने पहुंचे थे। फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस ने संयुक्त राष्ट्र और सहायता एजेंसियों से अपील की है कि वे घायलों को बचाने के लिए ईंधन और अन्य जरूरी उपकरण तुरंत मुहैया कराएं। इजरायली सेना के अनुसार, 6 देशों ने अब तक 785 सहायता पैकेज हवाई मार्ग से भेजे हैं। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ गाज़ा पर पूर्ण कब्जे जैसे विकल्पों पर विचार-विमर्श किया है। इस संकट के बीच 150 से अधिक मानवीय संगठनों और यूएन विशेषज्ञों ने स्थायी युद्धविराम की अपील की है ताकि गाज़ा के बच्चों को सहायता और मानसिक राहत मिल सके।