दिल्ली सीएम पर हमले के आरोपी की मां बोलीं, 'बेटे ने यह डॉग्स के प्रेम में किया'

    20-Aug-2025
Total Views |
- मां ने लगाई सीएम से माफी की गुहार

attacking Delhi CM(Image Source-Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के आरोपी राजेश खीमजी की मां, भवानीबेन ने अपने बेटे के बचाव में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा डॉग्स से बेहद प्यार करता है और इसी प्रेम के चलते उसने यह कदम उठाया। भवानीबेन ने कहा, “हम गरीब लोग हैं, मेरा बेटा गलती कर बैठा, लेकिन उसका इरादा गलत नहीं था। मैं मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं कि उसे माफ कर दिया जाए।”
 
कुत्तों को लेकर था भावुक, नहीं खाया खाना
भवानीबेन ने आगे बताया कि राजेश पेशे से रिक्शा चालक है और उसके परिवार में पत्नी व बेटा है। वह महादेव का भक्त है और हर महीने उज्जैन दर्शन के लिए जाता है। घटना से पहले भी वह घर से यह कहकर निकला था कि उज्जैन जा रहा है। लेकिन बाद में उसने अपने पिता को फोन पर बताया कि वह दिल्ली में है और कुत्तों को लेकर आया है। मां ने बताया कि सोशल मीडिया पर दिल्ली में कुत्तों को उठाते हुए देखे गए वीडियो देखकर राजेश बहुत व्यथित हो गया था। उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था और इसी बेचैनी में यह कदम उठा लिया।
 
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया राजेश का रेकी करना
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले से एक दिन पहले यानी 19 अगस्त को राजेश खीमजी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास के बाहर घूमते और मोबाइल से तस्वीरें लेते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में वह इलाके का मुआयना करता दिखा। पुलिस ने हमले के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
 
राजनीतिक साजिश की आशंका भी जताई गई
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा, “जिस तरह आरोपी ने मुख्यमंत्री आवास की तस्वीरें खींची और पहले से रेकी की, उससे यह एक राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा।” वहीं भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और दिल्ली के विकास का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता और प्रशासन इस हमले को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेंगे।