एमबीबीएस कट-ऑफ में भारी गिरावट, छात्रों को मिला बड़ा फायदा

    20-Aug-2025
Total Views |
 
MBBS cut off falls
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में छात्रों (Students) को बड़ी राहत मिली है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों की पहली मेरिट लिस्ट में खुली प्रवर्ग (ओपन कैटेगरी) की कट-ऑफ 509 अंकों पर आ गई है। पिछले वर्ष जहां प्रवेश के लिए 642 अंक आवश्यक थे, वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में 479 अंकों की कट-ऑफ रही थी। इस बार कट-ऑफ में आई तेज गिरावट से हजारों छात्रों को प्रवेश का अवसर मिलेगा।
 
अन्य चिकित्सा शाखाओं में भी लाभ
केवल एमबीबीएस ही नहीं, बल्कि बीडीएस (डेंटल), आयुर्वेद और होम्योपैथी जैसे अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में भी कम हुई कट-ऑफ का फायदा छात्रों को मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष एनईईटी परीक्षा अपेक्षाकृत आसान रही और रिकॉर्ड संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिससे कट-ऑफ नीचे गई। कुल 8,138 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
 
अब भी हजारों सीटें रिक्त
राज्य प्रवेश प्राधिकरण के अनुसार पहले दो चरणों में 64,841 छात्रों को प्रवेश मिला। कुल 1.8 लाख से अधिक पंजीकरण हुए थे, जिनमें से 1,62,205 को सीटें आवंटित की गईं। पहले चरण में 34,931 और दूसरे चरण में 29,910 छात्रों ने प्रवेश लिया। इसके बावजूद 1,18,919 सीटें अभी भी रिक्त हैं। अब आगामी दौरों में तय होगा कि बाकी छात्रों को कहां प्रवेश मिलेगा। वहीं बी.टेक पाठ्यक्रमों की तीसरी मेरिट लिस्ट 21 अगस्त को जारी की जाएगी।