कोराडी VIP गेट हादसा: NMRDA की त्वरित कार्रवाई, जांच आदेश और मुआवजा वितरण

    14-Aug-2025
Total Views |
-हादसे में 16 मजदूर घायल

Koradi VIP gate incident(Image Source-Internet) 
नागपुर :
कोराड़ी (Koradi) में श्री महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान के 214.94 करोड़ रूपये के पुनर्विकास कार्य में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन ‘राजगढ महाद्वार’ (VIP गेट) का ढांचा गिरने से 16 मजदूर घायल हुए। यह गेट चरण III और IV के तहत BBG इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. द्वारा बनाया जा रहा था, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज और मां तुलजा भवानी की प्रतिमाएं तथा 52 शक्ति पीठों की भित्तिचित्र शामिल होने थे। परियोजना में मनोरंजन पार्क और धार्मिक थीम आधारित आकर्षण भी प्रस्तावित हैं।
 
जांच समिति गठित, जिम्मेदारों पर नोटिस
हादसे के कुछ ही घंटों में नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता अब्दुल जावेद की अध्यक्षता में तकनीकी जांच समिति बनाई। विशेषज्ञ अभियंताओं की यह टीम एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। प्राथमिक जांच में ‘कपलॉक स्कैफोल्डिंग’ के असफल होने को कारण बताया जा रहा है। हादसे के लिए NMRDA के चार पर्यवेक्षकों, BBG इंफ्रास्ट्रक्चर और परियोजना प्रबंधन सलाहकार ‘क्रिएटिव कंसल्टेंट सर्विसेज’ को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुबंध रद्द करने की चेतावनी दी गई है।
 
मजदूरों को 19 लाख रूपये का मुआवजा
पीड़ित मजदूरों को त्वरित राहत देने के लिए NMRDA ने ठेकेदार कंपनी से 19 लाख रुपये की वसूली की। सोमवार को 13 मामूली घायल मजदूरों को 1-1 लाख रुपये और 3 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 2-2 लाख रुपये देने की मंजूरी दी गई। भुगतान मंगलवार से शुरू होगा। VIP गेट स्थल का काम फिलहाल रोका गया है, हालांकि अन्य पुनर्विकास कार्य जारी हैं। NMRDA ने पूरे प्रोजेक्ट की सुरक्षा ऑडिट कराने का संकल्प लिया है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।