-4,601 एंटी-रेबीज टीके लगाए गए, खतरे की गंभीरता उजागर
(Image Source-Internet)
नागपुर :
महानगरपालिका (NMC) ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ को बताया है कि पिछले सात महीनों में शहर में 1,500 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है। यह जानकारी एक जनहित याचिका के जवाब में शपथपत्र के माध्यम से दी गई। याचिका विजय तळेकर और मंजूर शाकवर ने शहर में बढ़ते कुत्ता आतंक को लेकर दाखिल की है। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए NMC और पुलिस को *समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई* करने के निर्देश दिए हैं।
टीकाकरण के आंकड़ों से सामने आई गंभीरता
NMC के अनुसार, जनवरी से 15 जुलाई 2025 तक 4,601 लोगों को एंटी-रेबीज टीके लगाए गए, जो कि खतरे की गंभीरता को दर्शाते हैं। इस समय 471 टीके अस्पतालों में उपलब्ध हैं* जबकि 2,100 टीकों का स्टॉक सेंट्रल मेडिकल स्टोर में है। पिछले वर्षों में टीकों की खपत भी लगातार बढ़ी है – 2022 में 6,314, 2023 में 6,150 और 2024 में 7,468 टीके लगाए गए थे।
NMC का जवाब और न्यायालय में दलीलें
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा ने पक्ष रखा, वहीं NMC की ओर से अधिवक्ता सुधीर पुराणिक ने अदालत को बताया कि आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण और चिकित्सा इंतजामों पर कार्य किया जा रहा है। हाईकोर्ट इस मामले में नगर प्रशासन की भूमिका और तैयारियों पर नजर बनाए हुए है।