आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट वेदिका शेट्टी गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

    09-Jul-2025
Total Views |
 
Alia Bhatt
 (Image Source-Internet)
मुंबई :
जूहू पुलिस ने मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट और मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को 8 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर आलिया और उनकी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Pvt. Ltd. से करीब 76–77 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि वेदिका ने मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस मामले का खुलासा आलिया की मां सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में पुलिस में शिकायत देकर किया था, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और पुलिस जांच शुरू हुई।
 
फर्जी सिग्नेचर और नकली बिलों से किया घोटाला
जांच में सामने आया है कि वेदिका ने आलिया भट्ट के नकली सिग्नेचर बनाकर फर्जी बिल तैयार किए और संपादन सॉफ्टवेयर की मदद से डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी की। इसके बाद इन बिलों को प्रोडक्शन हाउस से पास करवा कर रकम अपने और एक साथी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराई। आलिया की प्रोडक्शन कंपनी की आंतरिक ऑडिट में जब वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। वेदिका पर आरोप है कि उसने आलिया के नाम का दुरुपयोग कर कंपनी के पैसे निजी हित में खर्च किए।
 
बेंगलुरु में छुपी थी, पांच महीने से फरार
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज होने के बाद से वेदिका करीब पांच महीने तक फरार रही। पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर उसे आखिरकार बेंगलुरु में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया। जूहू पुलिस की टीम उसे मुंबई लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब उसके बैंक अकाउंट, मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रकम का आखिर कहां और किस तरह इस्तेमाल हुआ। फिलहाल वेदिका को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूछताछ जारी है।
 
आलिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस पूरे मामले को लेकर अभी तक आलिया भट्ट या उनकी प्रोडक्शन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि आलिया इस धोखाधड़ी से बेहद आहत हैं, क्योंकि वेदिका उनके करीबी स्टाफ में शामिल थी और प्रोडक्शन के वित्तीय मामलों में पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।