नागपुर में होगा 106वां वीकेंड ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट

    08-Jul-2025
Total Views |
 
Rapid Chess Tournament
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा 13 जुलाई 2025 को 106वें वीकेंड ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता NDCA हॉल, DNC स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, कांग्रेस नगर, नागपुर में आयोजित होगी। पहला राउंड सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी से 200/- की प्रविष्टि शुल्क ली जाएगी, जो कि 13 जुलाई की सुबह 9.00 बजे से 9.30 बजे तक स्वीकार की जाएगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी chess-results.com वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए श्री प्रविण पंतवने (9372560695) से संपर्क किया जा सकता है। टूर्नामेंट का उद्देश्य शतरंज खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास का अवसर प्रदान करना है, जिससे जिले में शतरंज खेल को और बढ़ावा मिले।