- NCC कैडेट्स ने दी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि
नागपुर।
कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर नागपुर में स्थित मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड (HQMC) में एक गरिमामय गार्ड ऑफ ऑनर और पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नंबर 2 महाराष्ट्र एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, नागपुर द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नागपुर के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप कैप्टन कुशल व्यास, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय नागपुर और विंग कमांडर वी. दीपिका राव, कमांडिंग ऑफिसर नंबर 2 MAH एयर स्क्वाड्रन उपस्थित रहीं।
शौर्य और अनुशासन की अद्भुत प्रस्तुति
समारोह की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसमें अनुशासन और सटीकता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। इसके पश्चात शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध (1999) में शहीद हुए जवानों की स्मृति में फूल चढ़ाए गए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। इस भावभीनी श्रद्धांजलि में सेना, नौसेना और वायुसेना की एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स ने समर्पण भाव से भाग लिया।
देशसेवा की भावना और बलिदान का सम्मान
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रसेवा, समर्पण और भारतीय सशस्त्र बलों की साहसिक विरासत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कारगिल के शहीदों का बलिदान हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। समारोह का समापन गर्व और देशभक्ति की भावना से हुआ, जिसने सभी उपस्थित जनों के हृदय में शहीदों के प्रति नई श्रद्धा और कर्तव्यबोध की भावना भर दी।