हृदय संबंधी मौतों का कोविड-19 वैक्सीन से कोई संबंध नहीं - केंद्र

    02-Jul-2025
Total Views |
- कोविड वैक्सीन पर कर्नाटक सीएम के बयान के बाद केंद्र की सफाई

Heart related deaths(Image Source-Internet)  
एबी न्यूज नेटवर्क।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा हासन जिले में हाल ही में हुई हृदय संबंधी मौतों (Heart related deaths) को कोविड-19 वैक्सीन से जोड़ने की आशंका जताने के एक दिन बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कहा है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि “जल्दबाजी में दी गई मंजूरी और वितरण” इन मौतों की एक वजह हो सकती है, साथ ही सीने में दर्द या सांस की तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सीय मदद लेने की सलाह भी दी थी।
 
दो प्रमुख अध्ययनों से सामने आई सच्चाई
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स (AIIMS) द्वारा किए गए गहन शोध में ऐसा कोई संबंध नहीं पाया गया है। ICMR के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान द्वारा मई से अगस्त 2023 के बीच 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 बड़े अस्पतालों में अध्ययन किया गया। इसमें उन युवा वयस्कों (18-45 वर्ष) की अचानक मौत के मामलों की पड़ताल की गई, जो अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे। नतीजों में पाया गया कि कोविड-19 वैक्सीन से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ा।
 
हृदय रोग और जीवनशैली ज्यादा ज़िम्मेदार
एम्स, दिल्ली द्वारा किए जा रहे दूसरे अध्ययन के प्रारंभिक नतीजों में भी यही बात सामने आई कि इस आयु वर्ग में अचानक मौत का सबसे बड़ा कारण आज भी हार्ट अटैक (मायोकार्डियल इन्फार्क्शन) ही है। मंत्रालय ने बताया कि कई मामलों में अनुवांशिक कारण और जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं प्रमुख कारक पाई गईं। मंत्रालय ने दो टूक कहा, “कोविड वैक्सीन अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ाती, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी मौजूदा समस्याएँ, जेनेटिक कारण और जीवनशैली की आदतें ज़्यादा असर डालती हैं।”