बारिश प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का सर्वे!

    11-Jul-2025
Total Views |

Health dept survey
(Image Source-Internet) 
नागपुर :
शहर में 7 से 9 जुलाई के दौरान हुई मूसलाधार बारिश (Rain) के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस स्थिति को देखते हुए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती वसुमना पंत व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर के नेतृत्व में मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमान नगर,धंतोली, नेहरू नगर, गांधीबाग, सतरंजीपुरा, लकड़गंज, आसी नगर सहित दस जोनों में मंगलवार को सर्वे किया गया। 17 मेडिकल टीमों ने 1762 घरों का सर्वे किया, 15 स्थानों से जल के नमूने लेकर जांच की गई, जो उपयुक्त पाए गए। इसके अलावा 747 घरों को क्लोरीन ड्रॉप्स और 130 घरों को ओआरएस भी वितरित किए गए।
 
मानसून में बढ़ता है संक्रमण का खतरा
मानसून के मौसम में नमी के कारण वायरस व बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं, जिससे जलजनित व कीट जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। दूषित पानी पीने से हैजा, टाइफाइड, गैस्ट्रो जैसे रोग होते हैं, वहीं खुले में रखे खाने पर मक्खी बैठने से उल्टी, दस्त व पीलिया की संभावना भी बढ़ती है। मनपा द्वारा किसी भी जलजनित रोग की जानकारी मिलते ही तुरंत उसके घर जाकर सर्वे, जनजागृति और जल परीक्षण किया जाता है। साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीज का इलाज भी किया जाता है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी लक्षण के दिखने पर नजदीकी मनपा के 59 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या 79 शहरी स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र में जाकर नि:शुल्क जांच व इलाज कराएं।
 
nagpur 
 जलजनित रोगों से बचाव के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि पीने के लिए सिर्फ मनपा की पाइपलाइन का पानी ही उपयोग करें, उबालकर ठंडा पानी पिएं, खुले व बासी खाद्य पदार्थ न खाएं और खाने को ढक कर रखें। पानी में क्लोरीन टैबलेट डालकर उसका शुद्धिकरण करें। पानीपुरी, भेलपुरी बनाते समय स्वच्छ पानी व दस्तानों का प्रयोग करें। निजी डॉक्टरों से भी अपील की गई है कि ऐसे मरीजों की जानकारी तुरंत मनपा स्वास्थ्य विभाग को दें, जिससे समय पर रोकथाम हो सके।
 
कीट जनित रोगों की रोकथाम
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, जमा पानी में मच्छरों के लार्वा को नष्ट करें और मनपा के 'ब्रीडिंग चेकर' टीम का सहयोग करें। स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से अपने घर व आसपास स्वच्छता बनाए रखने और व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की भी अपील की है।