Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की उड़ानें लगातार सातवें दिन भी अव्यवस्था का शिकार रहीं। सोमवार को पूरे देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर 350 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, जिससे यात्रियों में गहरा आक्रोश और चिंता देखने को मिली। दिल्ली एयरपोर्ट पर 134 उड़ानें प्रभावित रहीं, जिनमें 75 प्रस्थान और 59 आगमन शामिल थे। वहीं बेंगलुरु में 127 और चेन्नई में 71 उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं अस्त-व्यस्त हो गईं।
एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी, यात्रियों को भारी परेशानी
अहमदाबाद में 20 और विशाखापट्टनम में सात उड़ानें रद्द रहीं, जबकि मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े हब भी इससे अछूते नहीं रहे। सुबह 9:30 बजे तक कुल रद्द उड़ानों का आंकड़ा 360 तक पहुँच गया था। लगातार जारी इस व्यवधान ने देश में एक अभूतपूर्व एयर ट्रैवल संकट पैदा कर दिया है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ ला दी है। इंडिगो की ओर से परिचालन सुधार की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है।