नागपुर में सर्दी ने और कसा शिकंजा! सुबह का तापमान गिरकर 9.6°C पर पहुंचा

    08-Dec-2025
Total Views |
 
Cold weather
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
नागपुर (Nagpur) में 8 दिसंबर 2025 की सुबह ठंड का एहसास और गहरा हो गया, जब न्यूनतम तापमान गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले दिन की तुलना में यह 1.8 डिग्री कम और सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। सुबह-सुबह शहर पर 02–04 किलोमीटर की दृश्यता के साथ हल्का धुंध का असर दिखा, जिससे वातावरण में सर्दी की तीक्ष्णता और बढ़ गई। इससे लोग घरों से बाहर निकलते ही ठंडी हवा के थपेड़ों का अनुभव करते नजर आए।
 
दिन में हल्की गर्माहट, मौसम स्थिर
दोपहर के समय नागपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार की तुलना में लगभग स्थिर रहा और सामान्य से 0.8 डिग्री कम दर्ज हुआ। दिन में हल्की धूप के बावजूद हवा में ठंडक बनी रही, जिससे मौसम पूरे दिन सुहावना लेकिन ठंडा महसूस हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में ऐसी स्थिर लेकिन ठंडी स्थितियां सामान्य हैं और फिलहाल किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।
 
आर्द्रता मध्यम, बारिश का नामो-निशान नहीं
नागपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोई बारिश दर्ज नहीं की गई। सुबह की आर्द्रता 69 प्रतिशत रही, जो शाम तक बढ़कर 72 प्रतिशत तक पहुँच गई। बढ़ती ठंड और स्थिर मौसम के बीच शहर के निवासियों को आने वाले दिनों में और ठिठुरन भरी सुबहों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर का यह पैटर्न आगे भी जारी रहने की संभावना है, जिससे नागपुर में सर्दी का दौर और गहरा सकता है।