सेक्सटॉर्शन मामला: नागपुर क्राइम ब्रांच ने किया हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़! 7 आरोपी गिरफ्तार

    20-Dec-2025
Total Views |
 
Sextortion case honey trap racket
 Image Source:(Internet)
नागपुर |
नागपुर शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सेक्सटॉर्शन (Sextortion) और हनीट्रैप रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक 62 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को हनीट्रैप में फंसाकर उनके निजी वीडियो रिकॉर्ड किए और फिर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर लाखों रुपये की उगाही की। यह अपराध 5 सितंबर से 18 दिसंबर 2025 के बीच तहसील थाना क्षेत्र में घटित हुआ। पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आखिर में क्राइम ब्रांच का दरवाजा खटखटाया।
 
हनीट्रैप के जरिए रची गई साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गिरोह ने पहले पीड़ित को महिला के माध्यम से हनीट्रैप में फंसाया। इस दौरान उसकी निजी गतिविधियों के वीडियो और फोटो गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिए गए। बाद में इन्हीं दृश्यों के आधार पर उसे बदनाम करने की धमकी दी गई। आरोपियों ने शुरुआत में ऑनलाइन ट्रांसफर और नकद के जरिए कुल 1.78 लाख रुपये की उगाही की। इसके बाद गिरोह ने पीड़ित से सीधे 2 करोड़ रुपये की मांग कर दी, जिसे बातचीत के बाद 60 लाख रुपये तक लाया गया।
 
जाल बिछाकर दबोचे गए आरोपी
लगातार मिल रही धमकियों से आहत होकर पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। सहायक पुलिस आयुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में एंटी-हाउस ब्रेकिंग स्क्वॉड की विशेष टीम गठित की गई। 18 दिसंबर 2025 को जब आरोपी होटल में रकम लेने के लिए पीड़ित को बुला रहे थे, तब पुलिस ने जाल बिछाया। आरोपियों द्वारा पूरे 60 लाख रुपये की मांग पर अड़े रहने के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के बाद अन्य चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
 
जांच जारी, पुलिस की अपील
गिरफ्तार आरोपियों में अश्विन विनोद धनविजय, नितिन सुखदेव कांबले, कुणाल प्रकाश पुरी, रितेश उर्फ पप्पू दुरुगकर, आशीष मधुकर कवड़े, अविनाश हेमराज साखरे और रविकांत कांबले शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से नकद रकम और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन सहित कुल 1.56 लाख रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार इस रैकेट में चार महिलाओं की भी संलिप्तता सामने आई है। तहसील थाने में बीएनएस की धाराओं 308(2), 61(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। नागपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे हनीट्रैप या सेक्सटॉर्शन जैसी घटनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध मामले की तुरंत पुलिस को 0712-2561222 or 0712-2561333 इस नंबर पर सूचना दें।