महाराष्ट्र को ‘डीजे-फ्री’ बनाने की मांग! विधान परिषद में उठा शोर प्रदूषण का मुद्दा

    15-Dec-2025
Total Views |
 
Noise pollution Legislative Council
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
महाराष्ट्र विधान परिषद में डीजे से होने वाले शोर प्रदूषण का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया गया, जहां राज्य को ‘डीजे (DJ)-फ्री’ बनाने की मांग की गई। भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय ने कहा कि बढ़ता शोर स्तर नागरिकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रहा है और इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
 
उन्होंने सोलापुर के ‘डीजे-फ्री सिटी’ मॉडल का हवाला देते हुए बताया कि वहां धार्मिक कार्यक्रमों और जुलूसों में डीजे पर प्रतिबंध लगाकर लोक कला और पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है। श्रीकांत भारतीय ने सरकार से इस सफल मॉडल को पूरे महाराष्ट्र में लागू करने की अपील की। चर्चा के दौरान पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने भी माना कि शोर प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और इस पर प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।