लोकसभा में 10 घंटे की बहस से बढ़ा राजनीतिक तापमान
Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
‘वंदे मातरम्’ (Vande Mataram) के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में हुई 10 घंटे लंबी बहस ने देशभर में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चर्चा के बाद कहा कि “वंदे मातरम् आज़ादी की लड़ाई की आवाज रहा है”। उन्होंने कांग्रेस पर 1937 में गीत में बदलाव करने का आरोप लगाया, जिसके बाद विवाद और गहराया। संसद में इस लंबे विमर्श ने सोशल मीडिया पर भी व्यापक चर्चा को जन्म दिया। इसी बीच देश के जाने-माने सिंगर और संगीतकार विशाल ददलानी ने एक वीडियो साझा कर सरकार पर निशाना साधते हुए इस पूरी बहस को समय और धन की बर्बादी बताया।
विशाल ददलानी का सवाल
अपने वीडियो में विशाल ददलानी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “बहुत बड़ी खबर है… ‘वंदे मातरम्’ पर 10 घंटे की चर्चा!” इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या इस बहस से भारत की बेरोजगारी खत्म हो गई, इंडिगो की समस्या हल हो गई, या फिर वायु प्रदूषण खत्म हो गया? उन्होंने यह भी याद दिलाया कि संसद का एक मिनट देश को लगभग 2.5 लाख रुपये का खर्च पड़ता है, और ऐसे में एक कविता पर इतने लंबे समय तक चर्चा करना कितना तर्कसंगत है? ददलानी की इस आलोचना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोग उनकी बात से सहमत दिखे, वहीं कुछ ने उन्हें देशद्रोही तक करार दिया।
सोशल मीडिया पर समर्थन और विरोध दोनों तेज
ददलानी के वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। ‘द फैमिली मैन’ अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि यह चर्चा वाकई जरूरी थी। वहीं, कुछ यूजर्स ने तंज कसा “अगर 100 घंटे बहस करें तो क्या भारत तीसरे स्थान से ऊपर चला जाएगा?” जबकि एक अन्य ने लिखा “ये तो अलग ही level की roasting है।” कुछ लोगों ने उन पर हमला करते हुए कहा “अब तुम देशद्रोही बन गए हो!” इसके जवाब में कई लोगों ने ददलानी की तारीफ करते हुए कहा कि कम से कम किसी ने तो सच बोलने की हिम्मत की। लोकसभा की इस 10 घंटे की बहस ने जहां राजनीतिक गलियारों को गरमाया, वहीं मनोरंजन जगत में भी एक नई बहस को जन्म दे दिया है।