सचेत–परंपरा ने 'बेखयाली' को लेकर अमाल मलिक पर लगाए गंभीर आरोप!

    10-Dec-2025
Total Views |
 
Sachet Parampara
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज नेटवर्क।
कबीर सिंह के मशहूर गाने बेख़याली को लेकर विवाद गहरा गया है। संगीतकार जोड़ी सचेत परंपरा (Sachet Parampara) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो जारी कर अमाल मलिक पर “झूठे और बेबुनियाद दावे” करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अमाल बार-बार यह संकेत देते रहे हैं कि बेख़याली उनकी किसी पुरानी धुन से प्रेरित है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “Warning… exposing some people became important for our mental peace. SHAME ON YOU AMAAL MALIK.” वीडियो में दोनों ने स्पष्ट कहा कि बेख़याली की धुन, अरेंजमेंट और लिरिक्स शाहिद कपूर और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ बैठकों के दौरान ही तैयार हुए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास चैट रिकॉर्ड्स मौजूद हैं जो उनकी बात को साबित करते हैं।
 
सचेत–परंपरा का पलटवार
संगीतकार जोड़ी ने अमाल द्वारा लगाए गए फेवरेटिज्म के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया। उनका कहना है कि कबीर सिंह से पहले उन्होंने कभी टी-सीरीज़ के साथ काम नहीं किया था, जबकि अमाल 2015 से ही कंपनी से जुड़े थे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वे इंडस्ट्री में नए थे तो कोई अमाल की धुन उन्हें गुपचुप तरीके से क्यों देगा? सचेत–परंपरा ने आमाल के उन कथित संदेशों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिनमें अमाल ने बेखयाली की रिलीज पर उन्हें बधाई दी थी और गाने का इंतजार जताया था। जोड़ी का कहना है कि उनके पास आमाल का नंबर भी नहीं था, बल्कि आमाल ने ही पहले संपर्क किया था। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक मुलाकात में अमाल ने गाने की तारीफ करते हुए फिल्म पर तंज कसा था।
 
सार्वजनिक माफी की मांग, कानूनी कार्रवाई का संकेत
सचेत–परंपरा ने कहा कि उन्होंने अमाल से यह व्यवहार कभी उम्मीद नहीं की थी। उनका आरोप है कि अमाल बिना सबूत आरोप लगाकर खुद को इंडस्ट्री का ‘पीड़ित’ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि संगीत जगत में मेहनत और निरंतरता ही पहचान दिलाती है। जोड़ी ने स्पष्ट किया कि हर हर महादेव से लेकर अब तक उनकी पूरी डिस्कोग्राफी मौलिक है और अमाल को किसी भी तरह के संकेत या आरोप से बचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आवश्यकता पड़ने पर वे कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं। वीडियो के अंत में दोनों ने कहा कि अमाल की टिप्पणियों ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और उन्हें मानसिक तनाव दिया है, इसलिए वे सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं। फिलहाल, अमाल मलिक ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।