‘धुरंधर’ ने कमाए 200 करोड़, फिर भी नहीं बनी हिट! जानें क्यों?

    10-Dec-2025
Total Views |
 
Dhurandhar
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
रणवीर सिंह स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) 5 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आई। भारत में फिल्म ने 5 दिनों के भीतर 159.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 224.75 करोड़ रुपये पार कर गया। दर्शकों ने फिल्म के एक्शन, कहानी और रणवीर के दमदार प्रदर्शन को सराहा भी है। इसके बावजूद फिल्म ‘हिट’ की कैटेगरी में नहीं आ पाई है, जो कई लोगों के लिए हैरान करने वाली बात है।
 
बजट के मुकाबले कमाई अभी कम
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ का कुल बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म अभी तक अपना पूरा बजट भी रिकवर नहीं कर पाई है। हालांकि इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में फिल्म बजट बराबर कर लेगी। लेकिन सिर्फ बजट निकाल लेना किसी फिल्म को ‘हिट’ नहीं बनाता। बॉक्स ऑफिस के नियम के मुताबिक, किसी भी फिल्म को हिट तभी माना जाता है जब उसकी कमाई उसके बजट से कम से कम दोगुनी हो। इसलिए ‘धुरंधर’ को हिट कहलाने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से फिल्म अभी इस लक्ष्य से काफी दूर है।
 
स्टारकास्ट दमदार, सीक्वल की भी घोषणा
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सारा अर्जुन ने लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया है। इसके अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं। दमदार स्टारकास्ट और बड़े पैमाने पर बनाए जाने के बाद भी फिल्म को अपनी कमाई दोगुनी करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मेकर्स ने इसके साथ ही अगली कड़ी ‘धुरंधर पार्ट-2’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है, जो अगले साल 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी।