Nagpur News : किंग खान से मिला 'द क्लब एसआरके'! मुंबई में हुई फैन मीट

    08-Nov-2025
Total Views |
 
Shahrukh Khan
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
जब बॉलीवुड की बात होती है तो किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम अपने आप जुबां पर आ जाता है। उनकी अदाकारी, उनका अंदाज और उनका ह्यूमैन टच यही वजह है कि आज भी वो लाखों दिलों की धड़कन हैं। हर साल की तरह इस बार भी शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश-दुनिया से आए फैन्स के लिए ‘फैन मीट’ ऑर्गनाइज करते हैं। इस मौके पर नागपुर के फैन क्लब ‘द क्लब एसआरके’ के 16 युवा सदस्यों को अभिनेता से मिलने का सुनहरा अवसर मिला। इस मुलाकात में क्लब के रजत को शाहरुख खान के साथ परसनली फोटो खिंचवाने का मौका मिला, जबकि देविका, पायल, वैष्णवी, यश, अंकित, शब्बीर, एहतेशाम, शिवानी, अतुल, भाग्यश्री, पंकज, दिवेश, चार्ली, ऋषिकेश और प्रणय ने अपने आदर्श के साथ ग्रुप फोटो ली।
 

Shahrukh Khan 
 
मानवता की मिसाल बना क्लब
‘द क्लब एसआरके’ सिर्फ एक फैन क्लब नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल भी है। हर साल किंग खान के जन्मदिन पर क्लब के सदस्य कोई न कोई सोशल ड्राइव आयोजित करते हैं। इस वर्ष क्लब ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। सदस्यों ने नागपुर के साईं मंदिर, मीठा नीम दरगाह और मेडिकल चौक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को धुले और पैक किए हुए कपड़े वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य समाज में खुशी और सेवा की भावना को बढ़ावा देना था। क्लब के फाउंडर चार्ली येरमे और सक्रिय सदस्य पंकज, दिवेश, रजत व यश लगातार इस अभियान को सफल बनाने में जुटे रहते हैं। 2012 में शुरू हुआ यह क्लब अब शहर के सैकड़ों युवाओं को जोड़ चुका है, जो किंग खान की इंसानियत से प्रेरणा लेते हैं।
 
Shahrukh Khan 
हर साल नवंबर का इंतजार
क्लब के फाउंडर चार्ली येरमे बताते हैं, “हर साल नवंबर का इंतजार होता है क्योंकि किंग खान का जन्मदिन हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। जिस इंसान को आप वर्षों से आदर्श मानते हैं, जब वो सामने आकर मुस्कुराते हैं तो वो पल किसी जश्न से कम नहीं होता।” चार्ली बताते हैं कि शाहरुख खान की सबसे बड़ी खूबी उनकी विनम्रता है “वो हर साल सैकड़ों फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं, जबकि वो दुनिया के सबसे व्यस्त सितारों में से एक हैं।”
 
बचपन का सपना पूरा हुआ
क्लब की सदस्य वैष्णवी के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं था। उन्होंने कहा, “जिस इंसान को बचपन से बड़े पर्दे पर देखा और जिनकी इंसानियत से प्रेरणा ली, आज उन्हीं के साथ बैठकर फोटो लेना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा था। जब उन्होंने मुस्कुराते हुए ‘हैप्पी बर्थडे’ कहा, तो वह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया।” नागपुर का ‘द क्लब एसआरके’ अपने जोश, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ यह साबित कर रहा है कि फैन होना सिर्फ स्टार को चाहना नहीं, बल्कि उनकी अच्छाई को समाज तक पहुंचाना भी है।