नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नागपुर प्रशासन तैयार! जिलाधिकारी इटनकर ने दी जानकारी

    07-Nov-2025
Total Views |
 
Itankar Nagpur administration
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद नागपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर (Itankar) ने जिला नियोजन भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सजग है और चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक तथा पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनी, निवासी उपजिलाधिकारी अनुप खांडे सहित जिले के सभी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और नगर परिषद प्रमुख उपस्थित थे।
 
निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की कमर कसी
डॉ. इटनकर ने बताया कि मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। मतदान केंद्रों की सुरक्षा, सामग्री वितरण, कर्मचारी प्रशिक्षण और मतपेटियों के परिवहन जैसे सभी कार्यों की रूपरेखा तय की जा चुकी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कानून के अनुरूप रहेगी। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
 
'लोकतंत्र की ताकत वोट में है' : डॉ. इटनकर
डॉ. इटनकर ने जिले के मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा, “हम अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस चुनाव में हजारों अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे, जबकि सभी विभागों के बीच समन्वय से चुनावी कार्य सुचारू रहेगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस क्षेत्र में चुनाव होंगे, वहां की आचार संहिता परिणाम घोषित होते ही समाप्त हो जाएगी। नागपुर प्रशासन की यह तैयारियां इस बात का संकेत हैं कि आगामी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव पूरी निष्पक्षता और विश्वास के साथ संपन्न होंगे।