मराठवाड़ा दौरे पर उद्धव ठाकरे! सरकार को कहा 'गद्दार', श्रीकांत शिंदे का पलटवार

    05-Nov-2025
Total Views |
 
Uddhav Thackeray and Shrikant Shinde
Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद सरकार ने 31 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया था। यह राशि अधिकांश किसानों के खातों में जमा हो चुकी है, लेकिन कुछ किसान अब भी इससे वंचित हैं। इसी पृष्ठभूमि में विपक्ष ने महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए सहायता को अपर्याप्त बताया है। शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सरकार को “गद्दार” करार देते हुए आज से चार दिवसीय मराठवाड़ा दौरे की शुरुआत की। इस दौरान वे छत्रपति संभाजीनगर समेत कई गांवों का दौरा करेंगे और किसानों से सीधे संवाद करेंगे। उद्धव ने सवाल उठाया कि सरकार द्वारा घोषित राशि वास्तव में किसानों तक पहुँची या नहीं, और क्या बारिश से प्रभावित किसानों को वास्तविक राहत मिली है।
 
श्रीकांत शिंदे का जवाब
उद्धव ठाकरे के आरोपों पर शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने किसानों को क्या दिया था?” शिंदे ने याद दिलाया कि जब एकनाथ शिंदे सरकार में थे, तब बिना एनडीआरएफ के मापदंडों के भी किसानों को राहत दी गई थी। उन्होंने तंज कसा कि जो लोग अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर सके, वही आज किसानों के बीच राजनीति कर रहे हैं। शिंदे ने कहा कि किसानों को हर योजना का लाभ मिला और इसी कारण विधानसभा में किसानों ने महायुति सरकार का साथ दिया। उद्धव ठाकरे की “धोखा देने वाली” बात अब पुरानी कैसेट बन चुकी है, जिसे रोज सुनना बोरिंग है, ऐसा भी उन्होंने कहा।
 
चुनावी दौरा बताकर विपक्ष पर निशाना
शिवसेना सांसद संदीपन भुमरे ने कहा कि उद्धव ठाकरे का यह दौरा पूरी तरह चुनावी है। उन्होंने दावा किया कि महायुति सरकार ने किसानों की मदद की है, भले थोड़ी देर हुई हो, लेकिन सहायता पहुँची जरूर है। इस बीच, श्रीकांत शिंदे ने बताया कि महायुति की चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं और बैठक लगातार चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी नगर पालिका, जिला परिषद और विधानसभा चुनावों में भी महायुति एकजुट होकर मैदान में उतरेगी और सफलता हासिल करेगी।