महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव 2 दिसंबर को, मतगणना 3 दिसंबर को

    04-Nov-2025
Total Views |
 
Elections
Image Source:(Internet)
नागपुर।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) की 246 नगर परिषदों और 43 नगर पंचायतों के चुनावों की घोषणा कर दी है। मतदान 2 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आयोग ने बताया कि मतदाताओं द्वारा दोहरी वोटिंग रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।
 
साथ ही एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिससे मतदाता अपने मतदान केंद्र और मतदाता सूची में अपना पंजीकरण नंबर आसानी से देख सकेंगे। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से कराया जाएगा और मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। महिलाओं के लिए आवश्यकता पड़ने पर ‘पिंक बूथ’ भी बनाए जा सकते हैं।
 
नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से होगी शुरू
निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की गई है। अपील की स्थिति में नाम वापसी की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी। मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।