- पैसेंजर और मालगाड़ी की भिड़ंत से मचा हड़कंप
Image Source:(Internet)
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के लाल खदान इलाके में मंगलवार शाम एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हावड़ा मार्ग पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन की एक कोच की टक्कर सामने से आ रही मालगाड़ी से हो गई। हादसा शाम लगभग चार बजे बिलासपुर स्टेशन के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोरदार धमाके के साथ ट्रेनें टकराईं और देखते ही देखते डिब्बों के भीतर चीख-पुकार मच गई।
राहत एवं बचाव कार्य जारी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंच गए। बिलासपुर समेत आसपास के जिलों से मेडिकल यूनिट्स को बुलाया गया और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। फिलहाल इस मार्ग पर रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोकी गई हैं या वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट की गई हैं। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि ट्रैक को जल्द साफ कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और टक्कर के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रेल प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। इस हादसे के बाद रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मालगाड़ी को पीछे से टकराते हुए देखा जा सकता है।