Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
नागपुर (Nagpur) एवं अजनी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों में उल्लेखनीय गति देखी जा रही है। भारतीय रेल के नागपुर मंडल के लिए ये दोनों स्टेशन भविष्य की स्मार्ट रेल कनेक्टिविटी के महत्वपूर्ण केंद्र माने जा रहे हैं। परियोजना पूरी होने के बाद यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं, सुव्यवस्थित आवागमन और अधिक आरामदायक अनुभव प्राप्त होगा, वहीं नागपुर देश के प्रमुख रेल जंक्शन के रूप में और सशक्त होगा।
अजनी स्टेशन: आधुनिक सुविधाओं की ओर बड़ा कदम
अजनी स्टेशन पर निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और यात्री सुविधाओं में बड़ा बदलाव दिखाई देने लगा है। स्टेशन के ईस्ट-साइड बिल्डिंग का आंतरिक एवं बाहरी फिनिशिंग कार्य अब उन्नत चरण में पहुंच चुका है, जिससे आधुनिक टर्मिनल की झलक अब स्पष्ट दिखने लगी है। कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही दो स्टिल्ट-प्लस सेवन स्टोरी टाइप-IV टावर्स पूरी तरह तैयार हो चुके हैं, जिससे संचालन और आवास व्यवस्था और बेहतर होगी।
प्लेटफॉर्म पर भी उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर अमन मित्तल के अनुसार मुंबई एंड पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 के सभी COP कॉलम स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित और संरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही नॉर्थ और साउथ FOB के कॉलम एनकेसिंग का काम पूरा हो चुका है और कंकर्स संरचना के कॉलमों पर फिनिशिंग कार्य जारी है।
आधुनिक स्वरूप की दिशा में बड़ा बदलाव
नागपुर स्टेशन के दोनों ओर पुनर्विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। ईस्ट साइड पर अराइवल बिल्डिंग की टेरेस स्लैब तैयार है और डिपार्चर बिल्डिंग पर चल रहा फसाड वर्क स्टेशन को आधुनिक स्वरूप दे रहा है। वहीं साउथ FOB में संशोधन पूरा कर यात्रियों की आवाजाही और सुगम की गई है।
वेस्ट साइड पर भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है, जहां बेसमेंट स्लैब कास्टिंग पूरी हो चुकी है और आसपास के क्षेत्र में 50% रोड डेवलपमेंट कार्य भी पूरा हो चुका है। प्लेटफार्म 6 और 7 पर नॉर्थ FOB जोड़ने हेतु 54 मीटर रैंप बनाया गया है, जबकि प्रस्तावित 108 मीटर एलिवेटेड कंकर्स के लिए प्लेटफार्म 4-5 और 6-7 पर नींव डालने का कार्य पूरा हो चुका है। इस तेजी से होती प्रगति के साथ नागपुर और अजनी स्टेशन आने वाले समय में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सबसे सुविधाजनक और आधुनिक परिवहन केंद्रों में शामिल होंगे।