Alvida Dharmendra : परिवार और फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं की आंखें हुई नम

    24-Nov-2025
Total Views |
- पवन हंस श्मशानभूमि में भावुक माहौल

Alvida DharmendraImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra), हिंदी सिनेमा के सबसे पसंदीदा और करिश्माई कलाकारों में से एक, अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 वर्षीय धर्मेंद्र के निधन की खबर ने फिल्म जगत और फैन्स को स्तब्ध कर दिया है। धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशानभूमि के बाहर भारी भीड़ देखी गई। उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल, बेटी ईशा देओल और परिवार के अन्य सदस्य भावुक होते दिखाई दिए। इस दौरान अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सफेद वस्त्रों में पहुंचते देखे गए। आमिर खान को भी धर्मेंद्र के आवास पर देखा गया। अपने पसंदीदा स्टार को अंतिम विदाई देने के लिए न सिर्फ परिवार और फिल्मी हस्तियां बल्कि फैन्स भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 
सिनेमा का स्वर्णिम अध्याय - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भारतीय सिनेमा का स्वर्णिम अध्याय बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'धर्मेंद्र जी का जाना एक युग का अंत है। वे केवल एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन थे।' उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का विनम्र स्वभाव, भारतीय संस्कृति से जुड़ाव और फिल्मों के माध्यम से सकारात्मक संदेश देना हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
 
योगदान अमर रहेगा - राष्ट्रपति मुर्मु
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका योगदान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने संदेश जारी करते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी ने अपनी अभिनय प्रतिभा से पीढ़ियों को प्रभावित किया। उनकी यादें और उनके किरदार लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।' राष्ट्रपति ने परिवार और प्रशंसकों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की।
 
अपूर्ण क्षति - केंद्रीय गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'धर्मेंद्र जी का जाना भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके अभिनय की सादगी और व्यक्तित्व की गरिमा बेमिसाल थी।” शाह ने आगे कहा कि धर्मेंद्र न सिर्फ बेहतरीन कलाकार थे बल्कि एक विनम्र, मिलनसार और सरल इंसान के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।