नागपुर को मिली पीएम ई-बसों की पहली खेप! अगले सप्ताह सड़कों पर उतरने की तैयारी

    19-Nov-2025
Total Views |
- 29 ई-बसें एनएमसी को सुपुर्द

PM e busesImage Source:(Internet) 
नागपुर :
शहर के सार्वजनिक परिवहन तंत्र में बड़ा बदलाव दर्ज होने जा रहा है। सोमवार को नागपुर को प्रधानमंत्री ई-बस (PM e buses) योजना के तहत पहली खेप में 29 पूरी तरह इलेक्ट्रिक, पूर्णतः वातानुकूलित बसें प्राप्त हुईं। इन बसों के आगमन के साथ ही नागपुर देश में पहली ऐसी नगरनिगम बन गया है जिसे इस योजना के अंतर्गत शुरुआत में ही बसें मिल गई हैं। फिलहाल सभी वाहन कोराडी डिपो में रखे गए हैं, जहां निरीक्षण प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। परिवहन विभाग के अनुसार अगले 7–8 दिनों में यह बसें शहर की सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी।
 
निरीक्षण और औपचारिक प्रक्रिया जारी
एनएमसी के परिवहन प्रबंधक राजेश भगत ने बताया कि बसों की डिलीवरी के बाद रजिस्ट्रेशन सहित कई प्रक्रिया चल रही हैं। “RTO पंजीकरण, नगर निगम लोगो की स्थापना, वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों का चिन्हांकन और कुछ तकनीकी प्रक्रिया जारी है। उद्घाटन की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन तैयारियां तेजी से प्रगति पर हैं,” उन्होंने कहा। इन बसों में 9-मीटर मध्यम आकार की ई-बसें शामिल हैं, जिनमें 28 सीटों की क्षमता है। इनके आने से हाल ही में हटाई गई लगभग 30 पुरानी डीजल बसों की भरपाई हो जाएगी।
 
आधुनिक सुविधाओं से लैस, पर्यावरण संरक्षण में योगदान
नागपुर को मिलने वाली कुल 150 बसों में से यह पहली खेप है। शेष बसें चरणबद्ध रूप से दी जाएगी जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निरीक्षण भी किया जा चुका है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बसों में सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और पूरी तरह ई-ऑपरेटेड सिस्टम लगाए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन बसों के चलने से प्रदूषण में कमी आएगी और नागरिकों को सुगम, शांत और आधुनिक परिवहन अनुभव प्राप्त होगा। इस परियोजना को नागपुर की शहरी यातायात व्यवस्था को पर्यावरण-अनुकूल दिशा में ले जाने वाली बड़ी पहल माना जा रहा है। नगर निगम का दावा है कि यह कदम शहर को भविष्य के स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट मॉडल की ओर ले जाएगा।