1.39 करोड़ की ठगी का आरोप! प्रॉपर्टी एजेंसी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

    19-Nov-2025
Total Views |
 
Fraud case
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
सीताबर्डी पुलिस थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी (Property) एजेंसी के डायरेक्टर के खिलाफ 44 घर खरीदारों से 1.39 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने MHADA (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) के बिना बिके फ्लैट दिलाने के नाम पर यह ठगी की। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2022 में MHADA की ओर से जारी एक विज्ञापन में उन एजेंसियों को मदद के लिए आमंत्रित किया गया था, जो बिना बिके फ्लैट्स की बिक्री में सहयोग कर सकें। इसी अधिसूचना के आधार पर नागपुर के सीताबर्डी स्थित लोकमत भवन की आठवीं मंजिल पर संचालित Deals My Property को निर्धारित शर्तों पर अधिकृत एजेंसी के रूप में चुना गया था।
 
दस्तावेज और सेवा शुल्क के नाम पर वसूली, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, एजेंसी के डायरेक्टर भूपेंद्र चंद्रिकापुरे को MHADA के नियमों के तहत घर खरीदारों को मदद और सुविधा प्रदान करनी थी। लेकिन आरोप है कि चंद्रिकापुरे ने फ्लैट अलॉटमेंट, दस्तावेज़ प्रक्रिया और सेवा शुल्क के नाम पर 44 खरीदारों से लाखों रुपये वसूले, जबकि न तो संबंधित खरीदारों को फ्लैट मिले और न ही रकम वापस की गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खरीदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी योजना का हवाला देकर भ्रमित किया गया। पुलिस अब वित्तीय लेन-देन, दस्तावेजों और संबंधित प्रक्रियाओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की संभावना जताई है।