1500 विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड पर उकेरी कला

    19-Nov-2025
Total Views |
‘पुस्तकें और पाठक’ थीम को मिली शानदार प्रतिक्रिया

Postcards 
नागपुर।
शहर में आयोजित होने वाले “नागपुर बुक फेस्टिवल 2025” के अंतर्गत आयोजित अनोखी पोस्टकार्ड (Postcards) पेंटिंग और स्केचिंग गतिविधि को विद्यार्थियों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। यह आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, महाराष्ट्र शासन, नेशनल बुक ट्रस्ट और ज़ीरो माइल यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 30 नवंबर 2025 तक रेशीमबाग मैदान में होने जा रहा है। इस विशेष गतिविधि में शहर एवं राज्य के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों के 1500 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ‘पुस्तकें और पाठक’ विषय पर आधारित इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए पोस्टकार्डों पर पढ़ने के महत्व, पुस्तकों की जादुई दुनिया और ज्ञान के विविध आयामों को अपनी कला के माध्यम से जीवंत किया।
 
15 से अधिक संस्थानों की सक्रिय सहभागिता
इस पहल में मुंबई के सर जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट, नागपुर स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन, नटराज आर्ट एंड कल्चर सेंटर, नागपुर फाइन आर्ट कॉलेज, श्री कला महाविद्यालय (वर्धा) और वसंत चित्रकला महाविद्यालय (हिंगणघाट) के विद्यार्थियों ने शानदार भागीदारी की। वहीं नागपुर के स्कूलों में पंडित बच्छराज स्कूल, श्री निकेतन हाई स्कूल, दुर्गानगर हाई स्कूल, विनायक राव देशमुख हाई स्कूल, कल्याण मूकबधिर विद्यालय, द अचीवर्स स्कूल, जैन इंटरनेशनल स्कूल, इरा इंटरनेशनल स्कूल और सेंटर पॉइंट इंटरनेशनल स्कूल सहित कुल 15 से 20 संस्थानों ने हिस्सा लिया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना और उन्हें कला तथा पुस्तकों से जोड़ना है, ऐसा ज़ीरो माइल यूथ फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत कुकड़े, समय बंसोड़ एवं कल्याण देशपांडे ने बताया।