नागपुर में शिव भोजन योजना की वापसी! 10 रुपये की थाली फिर शुरू

    17-Nov-2025
Total Views |
 
Shiv Bhojan scheme is back in Nagpur
 Image Source:(Internet)
नागपुर :
आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। शिव भोजन योजना (Shiv Bhojan scheme) एक बार फिर शुरू हो गई है। लंबे समय तक भुगतान बंद रहने और कई केंद्रों के बंद होने के बाद राज्य सरकार ने इस योजना को पुनः चालू कर दिया है। इस योजना पर निर्भर रहने वाले रिक्शा चालक, निर्माण मजदूर, झोपड़पट्टी निवासी और प्रवासी श्रमिकों के लिए यह निर्णय बेहद राहत भरा है। सरकार ने तत्काल प्रभाव से योजना शुरू करने के लिए 28 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित 70 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का हिस्सा है। जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी केंद्र 10 दिनों के भीतर शुरू किए जाएं, अन्यथा धनराशि वापस ले ली जाएगी।
 
18.83 करोड़ भोजन परोसने वाली योजना फिर से गति में
जनवरी 2020 में शुरू हुई शिव भोजन थाली में दो चपातिया, सब्जी, दाल और चावल शामिल हैं। लाभार्थी इसके लिए सिर्फ 10 रुपये देते हैं, जबकि शेष राशि शहरों में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 रुपये राज्य सरकार वहन करती है। योजना की शुरुआत से अब तक 18.83 करोड़ भोजन परोसे जा चुके हैं और इसके चरम समय में प्रतिदिन लगभग 1.76 लाख थालियां परोसी जाती थीं। नागपुर में डागा अस्पताल, आरएसटी कैंसर अस्पताल और एपीएमसी कलमना में प्रारंभ हुए सिर्फ 5 केंद्रों ने 2025 तक बढ़कर 160 से अधिक केंद्रों का रूप ले लिया था। लेकिन आठ महीने से भुगतान न होने के कारण कई केंद्र बंद हो गए थे, जिससे मनकापुर, नारी रोड, पारडी, नंदनवन और दक्षिण नागपुर जैसे क्षेत्रों के जरूरतमंद सबसे अधिक प्रभावित हुए।
 
पुनः शुरुआत पर राजनीति भी गर्म
योजना की वापसी नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनावों से पहले हुई है, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। विपक्ष ने इसे “चुनाव का सही समय” बताया है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह जनहित और खाद्य सुरक्षा आधारित निर्णय है। इस बार सरकार ने निगरानी व्यवस्था मजबूत की है और शिव भोजन ऐप एवं डिजिटल लॉग सिस्टम के जरिए थाली वितरण और भुगतान पारदर्शी रखने की तैयारी की है।
 
फिलहाल, 10 रुपये की थाली ने नागपुर के जरूरतमंदों के लिए फिर से उम्मीद, राहत और सम्मान की भावना लौटाई है।