Red Fort Car Blast Update : आरोपी आमिर रशीद अली 10 दिन की NIA कस्टडी में

    17-Nov-2025
Total Views |
पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई
 

Aamir Rashid Ali
Image Source:(Internet)
नई दिल्ली।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर रशीद अली (Aamir Rashid Ali) को सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। आमिर जम्मू-कश्मीर के सांबूरा, पंपोर का रहने वाला है। उसे रविवार को एनआईए ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया। अदालत ने एनआईए के अनुरोध पर आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए एजेंसी की कस्टडी में सौंप दिया।
आत्मघाती हमलावर के साथ साजिश में शामिल होने का आरोप
एनआईए के अनुसार, आमिर रशीद अली ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी के साथ मिलकर साजिश रची थी। नबी ने 10 नवंबर को कार में आईईडी लगाकर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 32 लोग घायल हुए थे। जांच में सामने आया कि धमाके में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार को खरीदने में आमिर की भूमिका महत्वपूर्ण थी। यह कार उसके नाम पर रजिस्टर थी और फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि ड्राइवर और हमलावर वही डॉ. उमर थे।
चार राज्यों की एजेंसियों के साथ मिलकर जांच जारी
एनआईए ने जांच के दौरान डॉ. उमर के नाम से जुड़ी एक और कार भी जब्त की है, जिसकी तकनीकी और फॉरेंसिक जांच की जा रही है। डॉ. उमर उन नबी फरीदाबाद स्थित अल-फला यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर थे और पुलवामा के रहने वाले थे। इस मामले में अब तक दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर 73 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। एनआईए अब इस हमले की व्यापक साजिश का पता लगाने और इसमें शामिल सभी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।