उमराह बस हादसे में 42 लोगों की मौत! भारत ने स्थापित की 24x7 हेल्पलाइन

    17-Nov-2025
Total Views |
 
42 killed in Umrah bus accident
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
सऊदी अरब के मदीना के पास देर रात उमराह (Umrah) यात्रियों को ले जा रही बस के भीषण हादसे में 42 भारतीय की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति बच गया। जीवित बचे व्यक्ति की पहचान हैदराबाद निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल शोएब के रूप में हुई है, जो ड्राइवर के पास बैठे थे। इस हादसे के बाद भारत ने तत्काल कदम उठाते हुए 24x7 हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनमें 8002440003 (टोल-फ्री), 00966122614093, 00966126614276 और 00966556122301 (व्हाट्सऐप) शामिल हैं। दूतावास ने सभी परिजनों और परिचितों से अपील की है कि वे तत्काल संपर्क करें। वाणिज्य दूतावास ने बयान में कहा, 'हम दिवंगतों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।'
 
भारतीय मिशन और स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क
दूतावास ने बताया कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दाह का वाणिज्य दूतावास सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। इसके साथ ही संबंधित उमराह ऑपरेटरों से भी बातचीत की जा रही है। हादसे के बाद वाणिज्य दूतावास की एक टीम और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवक अस्पतालों और हादसे स्थल पर तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है और दस्तावेजी प्रक्रिया तेज की जा रही है ताकि परिजनों को सही जानकारी जल्द से जल्द मिल सके।
 
भारत में भी प्रशासन सक्रिय, तेलंगाना सरकार अलर्ट
हादसे के बाद भारत में सरकार और प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “हमारा दूतावास और वाणिज्य दूतावास प्रभावित भारतीयों की हर संभव मदद कर रहा है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।” वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और दिल्ली स्थित अधिकारियों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। तेलंगाना सरकार ने राज्य सचिवालय में भी एक नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया है ताकि स्थानीय परिवारों तक सही सूचना पहुंच सके।
 
स्थानीय नेताओं और संगठनों ने जताया दुख
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बस में 42 यात्री सवार थे, जिनमें से कई तेलंगाना के बताए जा रहे हैं। ओवैसी ने विदेश मंत्रालय और दूतावास अधिकारियों से बातचीत कर मृतकों के शव भारत लाने और घायलों के उपचार में सहायता सुनिश्चित करने की मांग की। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी, तभी दुर्घटना हुई। फिलहाल मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।