दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट की जांच संभालेंगे नागपुर मूल के आईपीएस विजय साखरे

    13-Nov-2025
Total Views |
एनआईए के एडीजी के रूप में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Vijay SakhareImage Source:(Internet) 
नई दिल्ली/नागपुर :
दिल्ली (Delhi) के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं। शाम करीब 6:52 बजे एक स्लो-मूविंग हुंडई i20 कार में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी नौ गाड़ियों में आग लग गई और सभी जलकर खाक हो गईं। केंद्र सरकार ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है।
 
नागपुर के बेटे को सौंपी गई बड़ी जांच
गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद जांच एनआईए को सौंपी और इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय साखरे को दी गई है। नागपुर में जन्मे साखरे फिलहाल एनआईए में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में 10 सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया गया है, जिसमें दो डीआईजी, तीन एसपी और कई डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम नियमित रूप से एनआईए निदेशक सदानंद डेटे को जांच की प्रगति से अवगत कराएगी।
 
इंजीनियरिंग से लेकर हार्वर्ड तक का सफर
विजय साखरे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागपुर से प्राप्त की और विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (VNIT) से 1989–92 के बीच इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली (1992–93) से उच्च अध्ययन किया और आगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। 1996 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास कर केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने केरल के कई जिलों में एएसपी और एसपी के रूप में सेवाएं दीं तथा बाद में कोच्चि के पुलिस आयुक्त के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया। तीन वर्ष पूर्व उन्हें एनआईए में आईजी पद पर नियुक्त किया गया था, और 8 सितंबर 2025 को केंद्र सरकार ने उन्हें एडीजी पद पर पदोन्नत किया।
 
टेक-सेवी और अनुशासित अधिकारी
साखरे अपने सहयोगियों के बीच एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वे कंप्यूटर सिस्टम्स और डिजिटल जांच में महारत रखते हैं। खेलों से लगाव रखने वाले साखरे को टेनिस और क्रिकेट का शौक है। उनकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और सटीक निर्णय लेने की योग्यता ने उन्हें एनआईए के प्रमुख जांचकर्ताओं की सूची में शामिल किया है। रेड फोर्ट ब्लास्ट जैसी हाई-प्रोफाइल जांच की कमान नागपुर के इस होनहार बेटे को मिलना, शहर के लिए गर्व की बात है।