दिल्ली ब्लास्ट की जांच में नया खुलासा! अल-फलाह यूनिवर्सिटी से मिली संदिग्ध ब्रेजा

    13-Nov-2025
Total Views |
फरीदाबाद में मिली चौथी कार, जांच एजेंसियों की बड़ी सफलता

Delhi blast investigationImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क :
दिल्ली (Delhi) में हुए भीषण धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के परिसर से एक मारुति सुजुकी ब्रेज़ा बरामद की गई है, जो कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल से संबंध रखती है। माना जा रहा है कि इस कार का इस्तेमाल या तो संभावित टारगेट्स की रेकी के लिए या फिर फरार होने की योजना में किया गया था। यह अब तक बरामद हुई चौथी गाड़ी है, जिसका सीधा संबंध इस मॉड्यूल से जोड़ा जा रहा है।
 
डॉक्टरों का नेटवर्क आया संदेह के घेरे में
जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल फरीदाबाद में कार्यरत कुछ डॉक्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा था। शुरुआती जांच में जब भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, तभी इस नेटवर्क पर शक गहराया। कुछ दिनों बाद पुरानी दिल्ली में हुए शक्तिशाली ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए, जिसके बाद एजेंसियों ने फरीदाबाद में जांच का दायरा बढ़ाया। इसी दौरान अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया, जहां से कई संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिले।
 
शाहीन और मुजम्मिल से पूछताछ जारी, यूनिवर्सिटी पर बढ़ी निगरानी
इससे पहले जांच टीम ने एक *स्विफ्ट डिजायर* कार भी जब्त की थी, जो *डॉ. शाहीन सईद* के नाम पर थी। उनकी गिरफ्तारी के दौरान उस कार से असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद मिले थे। बताया जा रहा है कि वही गाड़ी मुजम्मिल नामक युवक इस्तेमाल करता था, जिसने विस्फोटक रखने के लिए कमरे किराए पर लिए थे। दोनों वर्तमान में हिरासत में हैं और लगातार पूछताछ की जा रही है। अब यूनिवर्सिटी परिसर से ब्रेज़ा की बरामदगी ने इस मॉड्यूल और संस्थान के बीच कड़ी को और मजबूत कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कैंपस को हाई-अलर्ट पर रखते हुए निगरानी बढ़ा दी है।