राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा! लाल किला धमाके की जांच में बड़ा पर्दाफाश

    12-Nov-2025
Total Views |
 
Ram Temple exposed
 Image Source:(Internet)
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके की जांच ने देश को हिला देने वाला खुलासा किया है। जांच एजेंसियों ने पाया है कि यह धमाका दिल्ली को निशाना बनाने के लिए नहीं किया गया था, बल्कि आतंकियों का असली मकसद अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों पर विनाशकारी हमला करना था। जांच अधिकारियों के अनुसार, यह पूरी साजिश एक बड़े आतंकी षड्यंत्र का हिस्सा थी, जिसमें कई देशों से तार जुड़े हुए हैं।
 
अयोध्या और वाराणसी को था असली निशाना
सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले की योजना कई दिनों पहले बनाई गई थी। आतंकियों का उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना था। हालांकि, तैयारी के दौरान कुछ तकनीकी कठिनाइयों के कारण वे योजना को अंजाम नहीं दे पाए। इसी वजह से उन्होंने जल्दबाजी में दिल्ली में विस्फोट किया ताकि सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान बंटाया जा सके। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि विस्फोटक सामग्री बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी कर लाई गई थी।
 
महिला ने बनाया था स्लीपर सेल
निशाना बनाने के लिए एक अलग ग्रुप तैयार किया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि शाहीन नामक एक महिला ने अयोध्या में स्लीपर सेल तैयार किया था, जो स्थानीय स्तर पर आतंकियों को सहयोग दे रही थी। हालांकि, खुफिया एजेंसियों की सतर्कता और समय पर मिली जानकारी के कारण यह बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया और कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी।
 
लाल किला धमाका जल्दबाजी में किया गया
जांच अधिकारियों के अनुसार, लाल किला क्षेत्र में हुआ धमाका किसी नियोजित योजना का हिस्सा नहीं था, बल्कि इसे जल्दबाजी में अंजाम दिया गया। आरोपियों ने इसमें टाइमर का इस्तेमाल नहीं किया था। मुख्य आरोपी उमर खुद कार चला रहा था और धमाके से पहले वाहन करीब तीन घंटे तक उसी इलाके में खड़ा रहा। अब तक की जांच में सुरक्षा एजेंसियों ने 2,900 किलो विस्फोटक जब्त किए हैं, जबकि करीब 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट की तलाश अभी भी जारी है। देशभर में बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।