Red Fort Blast! जांच में जुटी फॉरेंसिक और NIA टीम

    10-Nov-2025
Total Views |
 
Red Fort Blast Forensic and NIA teams investigating
 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में हुए भयावह धमाके से अफरातफरी मच गई। धमाका शाम करीब 6:52 बजे हुआ जब एक धीमी गति से चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी। अचानक हुए विस्फोट से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। घटना में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
 
फोरेंसिक और NIA टीम मौके पर
धमाके की सूचना मिलते ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया, “घटना के तुरंत बाद सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका दुर्घटनावश हुआ या साजिश के तहत।” गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना की जानकारी दी गई है और वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृह मंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई भयावह तस्वीरें
धमाके के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “सड़क पर शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे, दृश्य बहुत डरावना था।” एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि “धमाका इतना तेज था कि मैं तीन बार गिर गया, लगा सब खत्म हो जाएगा।” दमकल विभाग के उपमुख्य अधिकारी एके मलिक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सात फायर यूनिट्स मौके पर भेजी गईं और शाम 7:29 बजे आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल जांच टीमें धमाके के कारणों और इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की प्रकृति का पता लगाने में जुटी हैं। राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।