कोल्डरिफ कफ सिरप से दो और मासूमों की मौत, अब तक 30 बच्चों की जान गई

    08-Oct-2025
Total Views |
 
Coldrif cough syrup
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
कोल्डरिफ (Coldriff) कफ सिरप से जुड़ी त्रासदी थमने का नाम नहीं ले रही है। नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन दो और बच्चों — वेदांश पवार (2) और जूय्या चौधरी (1.5) की मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अब तक इस जहरीले सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जिनमें अधिकतर छिंदवाड़ा जिले के हैं। कई अन्य बच्चे अभी भी गंभीर हालत में नागपुर व मध्यप्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
 
जहरीले रसायनों से हुआ अंग विकार
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोल्डरिफ सिरप में 46.6% *डाइएथिलीन ग्लाइकोल और 0.1% *एथिलीन ग्लाइकोल* जैसे अत्यंत जहरीले औद्योगिक रसायन पाए गए हैं, जो औषधीय उपयोग के लिए प्रतिबंधित हैं। इन रसायनों के सेवन से बच्चों के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। हिमाचल प्रदेश की डिजिटल विजन फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित यह सिरप बड़ी मात्रा में छिंदवाड़ा में वितरित किया गया था। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की जांच में भी इन रसायनों की पुष्टि हुई है।
 
सरकार की सख्त कार्रवाई की घोषणा
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर पीड़ित बच्चों और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” सरकार द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वर्तमान में नागपुर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा के अस्पतालों में कई गंभीर बच्चे आईसीयू और डायलिसिस उपचार पर हैं।