दोस्त ने की ‘झुंड’ अभिनेता बाबू छेत्री की हत्या!

    08-Oct-2025
Total Views |
- नारा क्षेत्र में वारदात, आरोपी फरार

Jhund actor Babu ChhetriImage Source:(Internet) 
नागपुर :
फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) के अभिनेता और स्थानीय हिस्ट्रीशीटर बाबू छेत्री उर्फ प्रियांशु ठाकुर की उनके ही दोस्त शाहरू ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बुधवार 8 अक्टूबर की तड़के नारा क्षेत्र में जरीपटका थाने के अंतर्गत हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि नारा क्षेत्र में मारपीट हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबू छेत्री को गंभीर हालत में पाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
 
पुलिस ने शुरू की जांच
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शाहरू ने तेजधार हथियार से हमला कर बाबू छेत्री की हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जरीपटका पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सुबह मौके पर पहुंचे और वारदात के पीछे के कारणों की जांच शुरू की गई है।