जनवरी 2026 तक ऑनलाइन टिकट डेट-चेंज सुविधा शुरू करेगी भारतीय रेल

    08-Oct-2025
Total Views |
डिजिटल अपग्रेड से यात्रियों को बड़ी राहत

Indian Railways to launch online ticket date change facilityImage Source:(Internet) 
नई दिल्ली :
ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रेल (Indian Railway) अब ऐसी ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसके तहत यात्री अपने आरक्षित टिकट की यात्रा तिथि को बदल सकेंगे। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह सुविधा जनवरी 2026 तक शुरू की जाएगी। यह पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
 
अब वेबसाइट और ऐप से संभव होगा बदलाव
फिलहाल, यात्री अपनी यात्रा की तारीख केवल टिकट आरक्षण काउंटर से ही बदल सकते हैं, वह भी यात्रा से कम से कम 48 घंटे पहले, निर्धारित शुल्क चुकाकर। नई डिजिटल व्यवस्था के तहत यही प्रक्रिया अब ऑनलाइन लाई जा रही है, जिससे यात्री रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से परिवर्तन कर सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रणाली मौजूदा ऑफलाइन प्रक्रिया की तरह ही पारदर्शी और भरोसेमंद होगी।
 
48 घंटे का नियम रहेगा जारी
रेलवे मंत्रालय ने संबंधित अधिकारियों को इस फीचर को डिजिटल प्लेटफॉर्म में एकीकृत करने के निर्देश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “इस सुविधा से टिकट काउंटरों की भीड़ में कमी आएगी और यात्रियों का समय बचेगा।” हालांकि, 48 घंटे पहले तिथि परिवर्तन का नियम यथावत रहेगा। ऑनलाइन सेवा के लिए शुल्क संरचना अभी तय नहीं की गई है। यात्रियों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुविधा रेल यात्रा को और अधिक लचीला, तेज और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाएगी।