सीएम फडणवीस ने फिलहाल कर्जमाफी से किया इंकार! कहा, 'प्राथमिकता किसानों को मुआवजा देना

    29-Oct-2025
Total Views |
- बारिश से प्रभावित किसानों को सीधे बैंक खातों में मुआवजा

CM Fadnavis rules out loan waiversImage Source:(Internet) 
नागपुर :
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Fadnavis) ने बुधवार को फिलहाल तत्काल कर्जमाफी की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की है। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा, “इस समय हमारा पूरा ध्यान किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में मुआवजा राशि जमा करने पर है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने अपने चुनाव पूर्व कर्जमाफी के वादे से पीछे नहीं हटे हैं, बल्कि इसे “उचित समय पर” लागू किया जाएगा।
 
बच्चू कडू - सड़क पर नहीं, संवाद से हल हों मुद्दे
स्वतंत्र विधायक और पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नागपुर में चल रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दों का समाधान सड़क पर नहीं बल्कि बातचीत से होना चाहिए। फडणवीस ने बताया कि कडू और उनके प्रतिनिधिमंडल को मुंबई में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कडू की कई मांगें विभिन्न विभागों के समन्वय से जुड़ी हैं, जिन्हें हल करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, “ये जटिल मुद्दे हैं जिन्हें रातों-रात सुलझाया नहीं जा सकता।
 
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि पहले की कर्जमाफी योजनाओं का लाभ किसानों को प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिला, बल्कि बैंकों को हुआ। उन्होंने कहा, “कर्जमाफी का असली फायदा किसानों तक नहीं पहुंचा, बल्कि बैंक लाभान्वित हुए।” रेल मार्ग अवरोध और प्रदर्शन के बारे में उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी। “नागपुर आने-जाने वाले यात्रियों को पहले से ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जैसा कि सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है,” उन्होंने कहा। फडणवीस ने दोहराया कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है और संवाद के माध्यम से ही सभी मुद्दों का समाधान संभव है।