सतीश शाह के निधन से सदमे में बॉलीवुड, सचिन पिलगांवकर ने शेयर किया आखिरी संदेश

    27-Oct-2025
Total Views |
 
Sachin Pilgaonkar shares Satish Shah
Image Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
बॉलीवुड के वरिष्ठ और लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) के निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत को शोक में डाल दिया है। उनके जाने से न केवल दर्शक बल्कि उनके करीबियों की आंखें नम हैं। लेकिन उनके निधन के कुछ ही घंटे पहले की एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। बताया जा रहा है कि सतीश शाह ने अपने निधन से महज दो घंटे पहले अभिनेता सचिन पिलगांवकर को एक संदेश भेजा था। जैसे ही यह बात सामने आई, इंटरनेट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं, कुछ लोगों ने इसे ‘संयोग’ कहा, तो कुछ ने सचिन पिलगांवकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई मीम्स और जोक्स वायरल होने लगे कि “हर किसी के आखिरी पल में सचिन पिलगांवकर ही क्यों याद आते हैं?”
 
ट्रोल्स को जवाब देते हुए सचिन ने साझा किया सतीश शाह का आखिरी मैसेज
लगातार बढ़ रहे ट्रोलिंग के बीच सचिन पिलगांवकर ने खुद फेसबुक पर सतीश शाह का आखिरी संदेश साझा कर सच्चाई सामने रखी। उन्होंने लिखा, “यह सतीश शाह का कल का आखिरी संदेश है जो उन्होंने मुझे 12:56 बजे भेजा था। उनकी आत्मा को शांति मिले।” इस संदेश में सतीश शाह ने लिखा था — “Because of my age, people often think I am mature.” यानी “मेरी उम्र की वजह से लोग अक्सर सोचते हैं कि मैं परिपक्व हूं।” सचिन द्वारा यह संदेश साझा करते ही माहौल बदल गया। लोगों ने ट्रोलिंग बंद कर दी और सतीश शाह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे।
 
सचिन बोले – दो घंटे पहले तक बिल्कुल ठीक थे सतीश शाह
सतीश शाह के निधन के बाद दिए एक इंटरव्यू में सचिन पिलगांवकर ने कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है। उन्होंने बताया, “सुप्रिया ने तीन दिन पहले सतीश और उनकी पत्नी मधु से मुलाकात की थी। उस दिन सतीश ने एक गाना बजाया था, जिस पर मधु और सुप्रिया ने डांस किया था। हम दोनों अक्सर बातें करते और एक-दूसरे को मैसेज भेजते थे। आज दोपहर 12:56 बजे मुझे उनका संदेश मिला, तब वे पूरी तरह ठीक थे। कुछ घंटे बाद ही उनके निधन की खबर मिली, जो मेरे लिए बेहद चौंकाने वाली थी।” सतीश शाह के जाने से भारतीय सिनेमा ने एक शानदार कलाकार और सबके चहेते इंसान को खो दिया है।