नागपुर सिटी पुलिस ने रचा इतिहास! महाराष्ट्र स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट में ‘ओवरऑल फर्स्ट रैंक’ हासिल

    27-Oct-2025
Total Views |
- 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ जीते 3 प्रतिष्ठित ट्रॉफी

Nagpur City PoliceImage Source:(Internet) 
नागपुर।
नागपुर सिटी पुलिस  (Nagpur City Police) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर पूरे महाराष्ट्र में परचम लहरा दिया है। 15 से 19 सितंबर 2025 तक रामटेकड़ी, पुणे में आयोजित 20वीं महाराष्ट्र राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में नागपुर सिटी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल फर्स्ट रैंक प्राप्त की। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र राज्य इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स समूह 1 और 2 के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। प्रतियोगिता में राज्यभर के 16 पुलिस आयुक्तालयों, रेंजों और अन्य शाखाओं ने भाग लिया। नागपुर टीम ने इस प्रतियोगिता में कुल 15 पदक, 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया। इस प्रदर्शन के लिए टीम को जनरल चैम्पियनशिप ट्रॉफी, साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन ट्रॉफी और CID शताब्दी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

Nagpur City Police 
 कुशल नेतृत्व और टीम भावना का परिणाम
पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल के प्रेरणादायक नेतृत्व में नागपुर पुलिस की 27 सदस्यीय टीम जिसमें 5 अधिकारी, 22 महिला कर्मचारी और दो प्रशिक्षित स्निफर डॉग ‘रेवन’ और ‘मैक्स’ शामिल थे ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस वीडियोग्राफी, एंटी-सबोटाज चेक, कंप्यूटर अवेयरनेस और डॉग स्क्वॉड जैसी छह श्रेणियां शामिल थीं। पीआई प्रशांत थावरे ने चार पदक, जबकि डब्ल्यूपीसी प्रतीक्षा नागपुरे, पीसी पलाश वाघमारे, पीसी कृणाल उके, और डब्ल्यूपीएसआई अपूर्वा बोरकर ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर टीम को गौरवान्वित किया। साथ ही डॉ. आशीष बडिये, डॉ. नीति कपूर, डॉ. अनिंद्य मुखर्जी, डॉ. मंदार साने, डॉ. हंसी बंसल, श्रीकांत अर्धापुरकर, एपीआई प्रवीण मून तथा अन्य प्रशिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
 
सम्मान समारोह में उमड़ा गर्व और उत्साह
इस उल्लेखनीय सफलता के उपलक्ष्य में पुलिस भवन, नागपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी, डॉ. शिवाजी राठौड़, राजेंद्र दाभाडे सहित सभी डीसीपी और एसीपी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन एपीआई अमोल दोंड ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पीआई ललिता तोडसे ने दिया। अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त डॉ. सिंगल ने कहा, “पिछली बार हमने 9 पदक जीते थे, इस बार 15 पदक प्राप्त किए यह हमारी बढ़ती दक्षता और टीम भावना का प्रमाण है।” यह उपलब्धि नागपुर सिटी पुलिस की अनुशासन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पेशेवर उत्कृष्टता का प्रतीक बन गई है।