घी, तेल और वाइन से रचा ‘मर्डर प्लान’: फॉरेंसिक साइंस की छात्रा बनी कातिल

    27-Oct-2025
Total Views |
- दिल्ली के तिमारपुर में हादसे के रूप में छिपी खौफनाक साजिश

CRIME Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में 6 अक्टूबर की रात लगी आग ने एक कमरे को राख में बदल दिया था, लेकिन इस आग की लपटों में एक डरावनी साजिश भी छिपी थी। शुरुआती जांच में इसे हादसा माना गया, मगर फॉरेंसिक (Forensic) टीम की रिपोर्ट ने पुलिस के होश उड़ा दिए। राख के बीच मिले झुलसे शव की पहचान 32 वर्षीय रामकेश मीणा के रूप में हुई, जो UPSC की तैयारी कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश युवकों और एक लड़की के दिखने से शक गहराया। मृतक के परिवार ने भी घटना को संदिग्ध बताया, जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो बीएससी फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान का नाम सामने आया।
 
पूर्व प्रेमी संग मिलकर की हत्या, रचा नाटक
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और 18 अक्टूबर को अमृता को मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल की। उसने बताया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की। अमृता के अनुसार, मृतक रामकेश के पास उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो एक हार्ड डिस्क में थे, जिन्हें वह मिटाने से इंकार कर रहा था। इसी बात से गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर रामकेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने कमरे में घी, तेल और वाइन डालकर आग लगा दी ताकि मामला दुर्घटना लगे।
 
फॉरेंसिक छात्रा की ‘कातिलाना समझ’
साजिश को और वास्तविक दिखाने के लिए सुमित, जो गैस सिलेंडर का डिस्ट्रीब्यूटर था, उसने सिलिंडर खुला छोड़ दिया ताकि धमाका हो और सबकुछ हादसे जैसा दिखे। कुछ देर बाद धमाके के साथ पूरा कमरा जल उठा और लाश पहचान से परे हो गई। लेकिन फॉरेंसिक जांच ने अमृता की ‘कातिलाना समझ’ को बेनकाब कर दिया। अमृता की निशानदेही पर पुलिस ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मृतक की शर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या की साजिश में कोई चौथा चेहरा भी शामिल था।