राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज! भाऊबीज पर फिर एक छत के नीचे हो सकते हैं ठाकरे परिवार

    23-Oct-2025
Total Views |
- आदित्य-तेजस ठाकरे रहेंगे मौजूद

Thackeray family diwali
Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
दीवाली (Diwali 2025) के उत्सव के बीच इस बार भाऊबीज (Bhaubij 2025) खास वजह से सुर्खियों में है। चर्चा है कि ठाकरे परिवार (Thackeray family) एक बार फिर एक साथ नजर आ सकता है। भाऊबीज के अवसर पर शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच मुलाकात की संभावना जताई जा रही है। यह मुलाकात शिवतीर्थ पर हो सकती है, जिससे राज्य की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। बुधवार को उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे के निवास शिवतीर्थ पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज ठाकरे की माता मधुवंती ठाकरे के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भाऊबीज के शुभ अवसर पर ठाकरे परिवार फिर एकजुट हो सकता है।
 
भाऊबीज का उत्सव शिवतीर्थ पर, परिवार की बहन उर्वशी ठाकरे के संग होगा पूजन
सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष भाऊबीज का कार्यक्रम शिवतीर्थ पर ही आयोजित किया जाएगा। आदित्य ठाकरे, तेजस ठाकरे और अमित ठाकरे की एकमात्र बहन उर्वशी ठाकरे इस अवसर पर तिलक विधि करेंगी। यह भी बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे, जयजयवंती ठाकरे-देशपांडे के घर पर भी भाऊबीज कार्यक्रम में शामिल होंगे। परिवार के इस मिलन को लेकर राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बहाने दोनों ठाकरे भाई एक मंच पर साथ आएंगे।
 
लगातार मुलाकातों से तेज़ हुई राजनीतिक सरगर्मी
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में उद्धव और राज ठाकरे के बीच आठ मुलाकातें हो चुकी हैं। जुलाई 5 को मराठी मुद्दे पर दोनों ‘विजयी संमेलन’ में साथ दिखे थे, जहाँ उद्धव ठाकरे ने कहा था, “हम साथ आए हैं तो साथ रहेंगे।” इसके बाद 27 जुलाई को राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से मातोश्री जाकर मुलाकात की, 27 अगस्त को गणेशोत्सव के दौरान ठाकरे परिवार राज ठाकरे के घर पहुंचा। सितंबर, अक्टूबर में भी कई पारिवारिक अवसरों पर दोनों साथ दिखे। अब सवाल यह है कि क्या भाऊबीज पर उनकी नौवीं मुलाकात होगी? इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।