गुजरात में नई मंत्रिपरिषद का गठन, हर्ष सांघवी बने उपमुख्यमंत्री

    17-Oct-2025
Total Views |
 
New council of ministers formed in Gujarat
 Image Source:(Internet)
गांधीनगर :
गुजरात (Gujarat) में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। नए मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्री शामिल हैं, जिनमें से 6 पुराने चेहरे हैं। इस मंत्रिमंडल के गठन में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया है। हर्ष सांघवी ने गुजरात के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, वहीं जितेंद्र वघानी और अर्जुन मोढवाडिया ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
 
युवा चेहरे और क्षेत्रीय संतुलन
नए मंत्रिमंडल में जामनगर उत्तर से विधायक रीवाबा जडेजा को भी मंत्री बनने का मौका मिला है। 35 वर्षीय रीवाबा जडेजा मशहूर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं और गुजरात की सबसे युवा मंत्रियों में शामिल हो गई हैं। मंत्रिमंडल में कुल 8 पाटीदार, 8 ओबीसी, 4 आदिवासी, 3 अनुसूचित जाति, 1 ब्राह्मण, 1 जैन और 1 क्षत्रिय को शामिल किया गया है। इस संतुलन से राज्य के विभिन्न जातिगत और क्षेत्रीय नेतृत्व का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।
 
रणनीतिक मंत्रिमंडल विस्तार
इस नए मंत्रिमंडल का गठन आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा ने पुराने और नए नेताओं का संतुलित मिश्रण करके एक मजबूत टीम बनाई है। इस विस्तार के साथ राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुबेर भाई डिंडोर, मुलुभाई बेरा सहित कई नेता मंत्रिमंडल से बाहर रहे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों के 16 अक्टूबर को इस्तीफा देने के बाद इस नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया, जो राजनीतिक रणनीति और प्रशासनिक क्षमता दोनों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।