अमित शाह ने बिहार को दी ‘चार दिवाली’ की सौगात

    17-Oct-2025
Total Views |
 
Amit Shah
 Image Source:(Internet)
पटना :
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि इस बार राज्यवासियों के पास 'चार दिवाली' मनाने के मौके हैं। चुनावी रैलियों में बोलते हुए शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की पिछली सरकार के अनुभवों से सीख लेकर जनता इस बार NDA को बड़ी बहुमत के साथ जीत दिलाएगी। शाह ने यह भी दावा किया कि यह 20 वर्षों में सबसे बड़ी बहुमत वाली सरकार होगी। उन्होंने लोगों को चार दिवाली की वजह बताई दीपावली का त्यौहार, ‘जीविका दीदियों’ के खातों में 10,000 रुपये का हस्तांतरण, जीएसटी में कटौती और 14 नवंबर को एनडीए की संभावित विजय।
 
 
 
नीतीश कुमार की प्रशंसा और विकास एजेंडा
अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में उन्होंने बिहार को ‘जंगल राज’ से मुक्त कराकर विकास की राह पर अग्रसर किया है। शाह ने कहा, “इतना इंफ्रास्ट्रक्चर काम हुआ है कि बिहार के किसी भी कोने से पांच घंटे से कम समय में यात्रा की जा सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में प्रवासन कम किया और कानून-व्यवस्था मजबूत की। शाह ने जोर देकर कहा कि यह विकास केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त कोशिशों से ही संभव हुआ है।

विपक्ष पर हमला: RJD और कांग्रेस पर आरोप
गृहमंत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए RJD को निशाना बनाया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पार्टी अपराधियों के बेटों को टिकट देती है, तो बिहारवासियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर पाएगी। शाह ने विशेष रूप से सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को टिकट देने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-RJD की पिछली सरकार में “प्रवासन, वसूली, हत्याएं और अपहरण” आम थे।
 
कानून-व्यवस्था और चुनावी तारीखें
अमित शाह ने देश की सुरक्षा मामलों में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पिछले आतंकवादी हमलों के बाद “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर सेना ने आतंकवादियों को समाप्त किया और उनके ठिकानों को नष्ट किया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में आतंकवादी “खून से होली खेलते थे।” बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे 6 और 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना। शाह ने जनता से अपील की कि विकास और सुरक्षा के लिए उन्हें NDA को वोट देना चाहिए।