- नागपुर में हुआ द्विवसीय सम्मेलन का शुभारंभ
Image Source:(Internet)
नागपुर।
वायुसेना नगर, नागपुर में 16 और 17 अक्टूबर 2025 को ‘मेंटेनेंस कमांड कमांडर्स’ कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की अध्यक्षता वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह (A P Singh) ने की। उनके आगमन पर एयर मार्शल वी. के. गर्ग, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मेंटेनेंस कमांड ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वायु सेना प्रमुख को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
‘स्वदेशी तकनीकी विकास’ पर केंद्रित रहा सम्मेलन
इस वर्ष का कॉन्क्लेव “स्वदेशी तकनीकी विकास के माध्यम से क्षमता संवर्धन” विषय पर आधारित रहा। सम्मेलन का उद्देश्य आत्मनिर्भरता, स्वदेशीकरण और भारतीय वायुसेना के महत्त्वपूर्ण संसाधनों के दीर्घकालिक रखरखाव को सुदृढ़ करना था। इस मंच पर सभी कमांडर्स ने संचालन, रखरखाव और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी चुनौतियों पर मंथन किया तथा मिशन रेडीनेस और फ्लीट उपलब्धता को बढ़ाने के लिए नवाचारों पर विचार-विमर्श किया।
आत्मनिर्भर वायुसेना की दिशा में एक सशक्त कदम
सम्मेलन के दौरान वायु सेना प्रमुख को मेंटेनेंस कमांड की उन पहलों से अवगत कराया गया जिनका उद्देश्य विदेशी उपकरण आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता कम करना, सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ाना, उपकरणों का जीवनकाल बढ़ाना और सप्लाई चेन की कार्यक्षमता में सुधार करना है। एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने मेंटेनेंस कमांड के सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारतीय वायुसेना की संचालन क्षमता को मजबूत बना रहे हैं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी वायुसेना कर्मियों से पेशेवर उत्कृष्टता, सुरक्षा और दक्षता के उच्च मानक बनाए रखने का आह्वान किया ताकि भारतीय वायुसेना देश के आकाश की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त बना सके।