- दिखा खेल के प्रति उत्साह

Image Source:(Internet)
नागपुर।
महाराष्ट्र क्रीड़ा मंडल(एमकेएम), नागपुर द्वारा आयोजित 'एमकेएम खो-खो प्रीमियर लीग (Kho Kho Premier League) 2025' के टीम ऑक्शन का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। हाल ही में हुए लोगो लॉन्च समारोह के बाद यह दूसरा महत्वपूर्ण आयोजन रहा, जिसने खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर झुलेलाल शिक्षा संस्थान के कोषाध्यक्ष जय सहजरामानी, एमेनेट डिजाइन के निदेशक व आर्किटेक्ट लोकेश कडू, गडकरी कोचिंग क्लासेस के संचालक किरण गडकरी, तथा महाराष्ट्र क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष सुमंत चितले विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में आर.जे. आमोद प्रस्तुति से माहौल को जीवंत बना दिया।
छह टीमों में 72 खिलाड़ियों का चयन
ऑक्शन के दौरान कुल 72 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिन्हें छह टीमों में विभाजित किया गया। खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों2 डायमंड (शहर व ग्रामीण), 3 प्लेटिनम (शहर 2, ग्रामीण 1), 2 गोल्डन महिला, 2 सिल्वर (शहर) और 3 ब्रॉन्ज (शहर) वर्गों में वर्गीकृत किया गया। सभी टीमों के कोच, सह-कोच, मेंटॉर और टीम मालिकों ने अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को बोली लगाकर शामिल किया। इस आयोजन को सफल बनाने में महाराष्ट्र क्रीड़ा मंडल की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. पद्माकर चारमोडे, डॉ. संजय चौधरी, सचिन देशमुख तथा मंडल के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।