Image Source:(Internet)
नागपुर:
दक्षिण मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (SCZCC), नागपुर और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर के संयुक्त तत्वावधान में 29 और 30 सितंबर 2025 को “मेरा किला”(My Fort) – किला निर्माण कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत “कला को जानो” श्रृंखला के तहत आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कोलकाता से आए वरिष्ठ कलाकार अनूप गिरी और केंद्र की निदेशक आस्था कर्लेकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (कार्यक्रम) दीपक कुलकर्णी और कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के प्रफुल्ल नाइक भी उपस्थित रहे।
100 छात्रों ने बनाए 12 किलों के प्रतिरूप
इस कार्यशाला और प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलो को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने का स्मरण करना था। इस अवसर पर 12 स्कूलों के 100 छात्रों ने भाग लिया और शिवाजी महाराज के 12 ऐतिहासिक किलों की प्रतिकृतियां तैयार कीं। छात्रों ने पूरे उत्साह और लगन से इन किलों का निर्माण किया, जिससे उनकी रचनात्मकता और ऐतिहासिक धरोहर के प्रति जुड़ाव स्पष्ट हुआ।
7 से 17 अक्टूबर तक प्रदर्शनी, नि:शुल्क प्रवेश
कार्यशाला के अंतर्गत तैयार किए गए सभी 12 किलों की प्रदर्शनी 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक SCZCC नागपुर परिसर में आयोजित होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन 7 अक्टूबर को होगा और इसमें प्रवेश पूर्णत: निशुल्क रहेगा। SCZCC की निदेशक आस्था कर्लेकर ने नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस प्रदर्शनी का आनंद लेने और छात्रों के प्रयासों की सराहना करने की अपील की है। यह आयोजन न केवल इतिहास की झलक प्रस्तुत करेगा, बल्कि नई पीढ़ी को धरोहर संरक्षण और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी देगा।