पैठण के किसान ने जीते 50 लाख, KBC में दिखाया कमाल

    01-Oct-2025
Total Views |

Farmer Kailash Rambhau Kuntewad wins
मुंबई :
महाराष्ट्र में इस समय भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बीच पैठण के एक किसान ने सभी को गर्वित कर दिया है। बिग बी अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में पैठण तालुका, छत्रपति संभाजी नगर जिले के किसान कैलास रामभाऊ कुंटेवाड ने ऐसा किया, जो बहुत कम ही लोग कर पाते हैं। उन्होंने 50 लाख रुपये की राशि जीत ली, वह भी बिना किसी लाइफ लाइन का उपयोग किए। शो के सोमवार के एपिसोड में कैलास ने कुल 14 सवालों के सही जवाब दिए और 15वें सवाल के लिए रु. 1 करोड़ का सवाल आते ही उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया।
 
शानदार प्रदर्शन और लाइफ लाइन का कम उपयोग
कैलास कुंटेवाड ने पहले सवाल से ही शानदार शुरुआत की और लगातार 10 सवालों के सही जवाब दिए। इसके बाद 11वें सवाल के लिए 7.5 लाख रुपये जीतने में भी वह सफल रहे। 12वें सवाल पर उन्हें ऑडियंस पोल की मदद लेनी पड़ी और उन्होंने सही जवाब देकर यह लाइफलाइन इस्तेमाल की। इसके बाद 13वें सवाल में उन्होंने बिना किसी मदद के सही उत्तर दिया। 14वें सवाल के लिए 50 लाख रुपये जीतते ही उन्होंने अपनी मेहनत और ज्ञान का लोहा मनवाया।
 
क्रिकेट के प्रति जुनून और परिवार की मेहनत
कैलास कुंटेवाड एक किसान हैं और उनकी मासिक आय लगभग 3-4 हजार रुपये है। कैलास को क्रिकेट का बहुत शौक है और उनका सपना है कि उनके बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलें। हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति और ग्रामीण जीवन के कारण उनका यह सपना केवल मनोरंजन तक ही सीमित रहा। अब कैलास ने अपने बच्चों को क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण दिलाना शुरू कर दिया है, ताकि उनके सपनों को पूरा किया जा सके।
 
करोड़ के सवाल पर लिया बुद्धिमानी भरा फैसला
जब अमिताभ बच्चन ने 15वें सवाल के लिए 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा, तो कैलास ने सबसे पहले हिन्ट लाइफलाइन का उपयोग किया। इसके बाद भी वह उत्तर को लेकर संशय में थे, इसलिए उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन भी इस्तेमाल की। दोनों विकल्प खत्म होने के बाद भी उत्तर के बारे में निश्चित नहीं होने पर उन्होंने बुद्धिमानी भरा फैसला लिया और खेल छोड़ दिया। इस तरह, कैलास कुंटेवाड ने 50 लाख रुपये जीतकर अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की।