Buldhana: अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के चलते सुअरों को मारने के कलेक्टर भाग्यश्री विसपुते का आदेश

    09-Sep-2023
Total Views |
 
buldhana-african-swine-flu-outbreak - Abhijeet Bharat
 
बुलढाणा : कोरोना वायरस और लंपी महामारी के खतरे के बीच अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश पंजाब के बाद विदर्भ में भी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इस महामारी की चपेट में आने का अलर्ट जारी कर दिया है.
  
बुलढाणा में हजारों सूअरों की मौत
 
बुलढाणा शहर में पिछले एक महीने से हजारों सूअर अचानक मर चुके है. इस पर संदेह करते हुए नगर पालिका की ओर से मृत सूअरों के अंगों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए और उसके बाद इन सभी सूअरों की मौत अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
 
सभी सूअरों को मारने का आदेश 
 
बुलढाणा में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले हजारो से ज्यादा सूअरों की पिछले दिनों मौत होने के बाद अलर्ट जारी किया गया था. संक्रमण को रोकने के लिए प्रभारी कलेक्टर भाग्यश्री विसपुते ने शहर के सभी सूअरों को मारने का आदेश दिया है. नगर पालिका ने अब इन सभी सूअरों को पकड़ने के लिए दस लोगों की एक टीम बनाई है और शहर के सभी सूअरों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
 
फ्लू से मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं
 
पशुपालकों को अपील की गई है कि सूअरों में तेज बुखार, कानों या पेट में खून के धब्बे व अचानक बड़ी संख्या में मौत होने पर तत्काल जानकारी दें. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वही, नगर निगम आयुक्त गणेश पांडे ने भी अपील की है कि इस अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है.